काम ठप कर िकया हंगामा
विरोध . ठेकेदार की मनमानी से एसएफसी के मजदूर गुस्साये सीतामढ़ी : प्रखंड कार्यालय, डुमरा स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में पहले अनाज की लोडिंग को लेकर परिवहन ठेकेदार की दबंगई से नाराज मजदूरों ने जहां काम बंद कर दिया, वहीं जमकर हंगामा किया. मजदूरों के हंगामे के चलते तकरीबन एक घंटे तक […]
विरोध . ठेकेदार की मनमानी से एसएफसी के मजदूर गुस्साये
सीतामढ़ी : प्रखंड कार्यालय, डुमरा स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में पहले अनाज की लोडिंग को लेकर परिवहन ठेकेदार की दबंगई से नाराज मजदूरों ने जहां काम बंद कर दिया, वहीं जमकर हंगामा किया. मजदूरों के हंगामे के चलते तकरीबन एक घंटे तक गोदाम के इर्द-गिर्द अफरातफरी का माहौल रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएफसी के जिला प्रबंधक ए आलमी ने स्थिति का जायजा लिया. वहीं तत्काल प्रभाव से अनाज वितरण पर रोक लगा दिया.
बताते चलें कि महीने के अंतिम दिन अनाज का उठाव कर आपूर्ति कराने के लिए एसएफसी से निबंधित तीन परिवहन अभिकर्ताओं द्वारा अनाज के उठाव के लिए डुमरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित गोदाम पर ट्रक लगाया गया था. मजदूर अनाज की लोडिंग में लगे थे. इसी बीच अनिल कुमार नामक एक परिवहन ठेकेदार ने मजदूरों पर जबरन उसके ट्रक पर अनाज की लोडिंग का दबाव बनाया. जिसका मजदूरों ने विरोध किया. इसके बाद उक्त ठेकेदार व उसके कर्मी मजदूरों से भिड़ गये.
नाराज मजदूरों ने काम बंद कर हंगामा करना शुरू किया. वहीं गोदाम पर तैनात कर्मियों ने जिला प्रबंधक को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रबंधक द्वारा अनाज की लोडिंग पर रोक लगा दी गयी. बताते चले की अनिल कुमार नामक उक्त परिवहन ठेकेदार ने 23 अप्रैल की देर शाम इसी गोदाम से चावल के उठाव के दौरान पहले लोड कराने को लेकर उत्पन्न विवाद में कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार की पिटायी कर दी थी. वहीं देख लेने की धमकी दी थी.
सूचना के बाद डुमरा थाना के अवर निरीक्षक अमान असरफ ने सैफ के साथ मौके पर पहुंच कर मजदूर व पीड़ित कार्यपालक सहायक से पूछताछ की थी. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व आरोपित ठेकेदार अनिल कुमार फरार हो गया था. इसी बीच उक्त परिवहन ठेकेदार द्वारा दूसरी बार मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. बताते चलें कि सीएमआर से परिवहन अभिकर्ताओं को उनके वाहन के नंबर के आधार पर अनाज की लोडिंग का प्रावधान है.