प्रेरकों की होली रहेगी फीकी!
सीतामढ़ीः होली में चार दिन शेष हैं. अब तक साक्षरता अभियान से जुड़े प्रेरकों को मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है. कल तक जिले के प्रेरक आवंटन के अभाव में मानदेय भुगतान को तरस रहे थे और अब आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद भुगतान की वाट जोह रहे हैं. प्रेरकों की नजर डीपीओ साक्षरता […]
सीतामढ़ीः होली में चार दिन शेष हैं. अब तक साक्षरता अभियान से जुड़े प्रेरकों को मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है. कल तक जिले के प्रेरक आवंटन के अभाव में मानदेय भुगतान को तरस रहे थे और अब आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद भुगतान की वाट जोह रहे हैं. प्रेरकों की नजर डीपीओ साक्षरता पर टीकी हुई है, क्योंकि उन्हीं के स्तर से मानदेय का भुगतान संभव है.
जिला प्रेरक संघ के अध्यक्ष रामपुकार ठाकुर ने कहा है कि भुगतान में जिला साक्षरता कार्यालय की ओर से भेदभाव किया जाता है. कार्यालय के कर्मियों के 10 माह के लंबित मानदेय का भुगतान किया गया है, जबकि प्रखंड के कर्मियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. महापरीक्षा से संबंधित भुगतान भी लंबित है. डीपीओ स्थापना मो अशगर अली ने बताया कि आवंटन आ चुका है. डीइओ के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण भुगतान की कार्रवाई लंबित था. वैसे होली के पूर्व प्रेरकों व कर्मियों का भुगतान हो जायेगा.
होली मिलन समारोह का आयोजन
रीगा. प्रगतिशील किसान मंच के तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय किसान भवन के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. राम बाबू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के समक्ष उत्पन्न समस्या, गन्ना मूल्य में हो रही देरी पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. समारोह में पूर्व मुखिया मुरारी शर्मा को मंच का जिला महामंत्री मनोनीत किया गया. मौके पर जिला संयोजक राम शोभित सिंह, राम कैलाश सिंह, ब्रज भूषण शर्मा, तेज नारायण सिंह, अजय कुमार सिंह, मदन बैठा, शिवेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.