मिसाल जवानी के वादे, बुढापे में किया पूरा, दहेज मुक्त अनोखी शादी में उमड़ी लोगों की भीड़
सोनबरसा . दो दोस्तों ने दो दशक पूर्व अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का जो वादा किया था, उसे आखिरकार निभाया. 1 मई की रात सोनबरसा में दोनों दोस्तों ने अपने बेटा व बेटी की शादी करायी.
दहेज मुक्त इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं. पूर्व उपमुखिया राम नारायण महतो की पुत्री रीता की शादी इंदल महतो के पुत्र विशाल के साथ हुई. बताते चले की प्रखंड मुख्यालय स्थित सोनबरसा बाजार निवासी पूर्व उपमुखिया राम नारायण महतो व लालधारी महतो के पुत्र इंदल आपस में अच्छे दोस्त है. दोनों का पारिवारिक संबंध काफी अटूट था. इंदल महतो को तीन पुत्र है, जबकी राम नारायण महतो को तीन पुत्री. बीस साल पूर्व राम नारायण महतो ने इंदल के पुत्र विशाल से अपनी बड़ी लड़की रीता कुमारी की शादी का प्रस्ताव दिया था. जिसे इंदल ने स्वीकार कर लिया था.
इधर, समय का पहिया चलता गया. वक्त बदलता गया. बच्चे जवां हुये. इसी बीच विशाल पढ़ाई कर साल 2013 में मलेशिया चला गया. जहां वह नौकरी करने लगा. लेकिन राम नारायण महतो ने दोस्त को किये गये वादे को याद रखते हुये पहली बेटी की शादी नहीं की. उसने दूसरी बेटी गीता की शादी मार्च 2017 को विष्णुपुर आधार गांव में कर दिया. विशाल जब विदेश से आपस लौटा तो परिजनों ने रीता व विशाल की शादी कर दी.
इस दौरान दोनों के दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गये. इस आदर्श शादी को देखने के लिए आदर्श विवाह में विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष नितु कुमारी, जिला परिषद सदस्य इन्दु देवी, सरपंच समुद्री देवी, पूर्व सरपंच हरिश्चन्द्र पटेल, पूर्व मुखिया कमल देव महतो, राज किशोर महतो फैक्स अध्यक्ष विरंजन महतो, राम ईश्वर महतो सहित बड़ी संख्या में महिला- पुरुषों की भीड़ रहीं.