15 जून तक पूरा जिला होगा खुले में शौच से मुक्त
सीतामढ़ी : आगामी 15 मई तक जिले को ओडीएफ घोषित करा सीतामढ़ी को बिहार का पहला ओडीएफ जिला बनाने के डीएम के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए आम जनता से लेकर पंचायत प्रतिनिधि तक लगे हुये है. यहीं वजह है कि रोजाना पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने का क्रम जारी है. इस क्रम […]
सीतामढ़ी : आगामी 15 मई तक जिले को ओडीएफ घोषित करा सीतामढ़ी को बिहार का पहला ओडीएफ जिला बनाने के डीएम के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए आम जनता से लेकर पंचायत प्रतिनिधि तक लगे हुये है.
यहीं वजह है कि रोजाना पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने का क्रम जारी है. इस क्रम में सोनबरसा का पुरंदाहा रजवाड़ा पंचायत, बाजपट्टी का के बाचोपट्टी नरहा पंचायत व परिहार का महादेवपट्टी पंचायत भी ओडीएफ घोषित हो गया.
सोनबरसा : सोनबरसा प्रखंड का पुरंदाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया. इस अवसर पर राजबाड़ा बाजार पर आम सभा का आयोजन किया गया. सांसद राम कुमार शर्मा, प्रमुख ब्रजेश कुमार, जिला पार्षद इंदू देवी, मुखिया शोभा देवी, मुखिया रितु जायसवाल, बीडीओ कामनी देवी, उप प्रमुख जय किशोर शाह ललित व मुखिया शोभा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र कुमार रवि ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद राम कुमार शर्मा ने पंचायत के लोगों को बधाई दी. वहीं कहा कि पीएम मोदी के स्वस्थ्य भारत का सपना अब सच में साकार हो रहा है. परिहार विधायक गायत्री देवी ने कहा कि पूरे जिले में स्वच्छता अभियान परवान पर है.
स्वच्छता में इश्वर का वास होता है. पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने स्वच्छता के फायदे बताये. मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रत्न, पंचायत पदाधिकारी मुकेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा, डॉ अजय कुमार,मनोज कुमार, पूर्व मुखिया अमीरी पासवान, आनंदी महतो व सांसद प्रतिनिधि श्याम कुमार कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
बाजपट्टी : प्रखंड का बाचोपटी नरहा पंचायत रविवार को पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित हो गया. बीडीओ सह सीओ शशि रंजन यादव ने हाइस्कूल सोनमनी टोल में आयोजित समारोह में पंचायत को विधिवत ओडीएफ घोषित किया. मुखिया सोनवती देवी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मौजूद आम जनता व पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया.
मौके पर जिला पार्षद चंद्रजीत यादव, उप प्रमुख सुधीर कुंवर, कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार, पंसस शकील अहमद, मुखिया प्रतिनिधि नवल किशोर राय, विधायक प्रतिनिधि लक्षमन राय, सियाराम मंडल, सरपंच चांदनी कुमारी, डॉ उदय ठाकुर, कृष्ण कुमार, राम विनोद राय, रामेश्वर पासवान व संजीव सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
परिहार : खुले में शौच से मुक्ति की दिशा में बढ़ते कदम के बीच परिहार प्रखंड के 15 वें पंचायत के रुप में महादेवपट्टी पंचायत ओडीएफ घोषित हो गया. पंचायत में आयोजित आम सभा में मुखिया अजय कुमार पटेल ने पंचायत को ओडीएफ घोषित किया. मौके पर मौजूद बीडीओ निरंजन कुमार ने पंचायत के लोगों के प्रति आभार जताया
. साथ ही शौच मुक्त पंचायत बनाये रखने की अपील की. मौके पर उपप्रमुख कृष्ण पासवान, उप मुखिया विणा देवी, सरपंच लालधारी राय, उप सरपंच चंद्रकाली देवी, पंसस सजीना खातून, संजय कुमार, रामकृपाल पासवान, योगी राउत, रामजीवछ ठाकुर, मोमताज खातुन, योगेंद्र मंडल, अजीज अंसारी, रामश्रेष्ठ मंडल, सुनैना देवी, आलम अंसारी, हनीफ मंसुरी, सोबराती साह, आमना खातून व भिखारी पंडित सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.