अगलगी में 40 लाख की संपत्ति राख

सुप्पी : प्रखंड के सोनाखान गांव में सोमवार की सुबह गैस सिलिंडर फटने से करीब 40 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया. बताया गया है कि शिक्षक अमरेंद्र सिंह के घर में गैस पर खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान सिलिंडर विस्फोट कर गया. श्री सिंह की पुत्री की शादी होनी वाली थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 6:16 AM

सुप्पी : प्रखंड के सोनाखान गांव में सोमवार की सुबह गैस सिलिंडर फटने से करीब 40 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया. बताया गया है कि शिक्षक अमरेंद्र सिंह के घर में गैस पर खाना बनाया जा रहा था.

इसी दौरान सिलिंडर विस्फोट कर गया. श्री सिंह की पुत्री की शादी होनी वाली थी. इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी थी. आग से शादी का समान भी जल गया. उनकी माने तो नगद 50 हजार के अलावा करीब 25 लाख का गहना, कपड़ा व अन्य समान जला है. उनके घर में लगी आग ने अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लिया, जिससे रमेश सिंह को नगद 47 हजार व पांच लाख का समान, परशुराम सिंह को 5 लाख, उमेश सिंह को 3 लाख व रौशन सिंह समेत अन्य लोगों को करीब 40 लाख की संपत्ति की क्षति पहुंची. गनीमत रही कि घटना दिन में घटी, जान- माल की क्षति नहीं हुई. स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर अग्निशमन दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे.
उसके बाद आग पर काबू पाया गया. प्रमुख रीना देवी, प्रमुख पति मृत्युंजय सिंह, मुखिया पति राजनंदन गांधी व हरेंद्र सिंह ने पीड़ितों से मिल सांत्वना देने के साथ ही सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. रीगा शुगर मील के एमडी ओमप्रकाश धानुका मिल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिल कर अमरेंद्र सिंह को 50 हजार नगद व रमेश सिंह को 25 हजार की नगद राशि देने की घोषणा किया. विधायक प्रतिनिधि अभय सिंह ने विधायक की ओर से चावल,
पोलीथिन नगद राशि दिया. इधर बैरगनिया सीओ जगदीश पासवान से पूछे जाने पर बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिये भेजा गया है. जांच मिलते ही सरकार की ओर से मिलाने वाली सभी सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा.
सुप्पी. सीतामढ़ी-सुप्पी-बैरगनिया मुख्य पथ में ढेंग के पास महिलाओं से भरी ट्रैक्टर पलट गयी. जिसमें दर्जन भर महिलाएं जख्मी हो गयी.
जिनका अलग-अलग निजी क्लिनिक में इलाज जारी है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी ढेंग निवासी रुपम कुमारी, नेहा कुमारी व उषा देवी तथा एक अन्य को इलाज के लिए सुप्पी पीएचसी में भरती कराया गया है.
सूचना के बाद सुप्पी ओपी प्रभारी परवीन कुमार प्रभाकर ने मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया. बताया गया है कि मनियारी गांव में मुकेश झा के पुत्र प्रेम झा का जनेउ था. जिसमें भाग ले रहीं महिलाएं ढेंग घाट पर पूजन को गयी थी. वहीं उक्त महिलाएं ट्रैक्टर पर सवार होकर मनियारी लौट रहीं थी. इसी क्रम में ढेंग के पास ट्रैक्टर पलट गया.

Next Article

Exit mobile version