करंट से पति की मौत,पत्नी जख्मी

फूस निर्मित घर गिरने के तार के संपर्क में आये दंपती घटना बैरगनिया थाना के विलारदे गांव की बैरगनिया : थाना क्षेत्र के विलारदे गांव में फूस निर्मित घर के गिरने के चलते विद्युत करंट के संपर्क में आने से पति वाजुल हक अंसारी, 50 वर्ष की मौत हो गयी. जबकि पत्नी नसीमा खातून गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 5:15 AM

फूस निर्मित घर गिरने के तार के संपर्क में आये दंपती

घटना बैरगनिया थाना के विलारदे गांव की
बैरगनिया : थाना क्षेत्र के विलारदे गांव में फूस निर्मित घर के गिरने के चलते विद्युत करंट के संपर्क में आने से पति वाजुल हक अंसारी, 50 वर्ष की मौत हो गयी. जबकि पत्नी नसीमा खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसे इलाज के लिए बैरगनिया पीएचसी में भरती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में मातमी माहौल है.
इसी बीच जिला पार्षद प्रतिनिधि पूर्व सरपंच मो तनवीर अली खान उर्फ पपलू खान ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया. साथ ही जिला प्रशासन से पीड़ित बच्चों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. बताया गया है कि गुरुवार को वाजुल हक अंसारी का फूस का घर अचानक गिर गया. घर गिरने के साथ ही घर में लगे विद्युत प्रावहित तार टूट गया. जिसके चपेट में आने से 50 वर्षीय वाजुल हक अंसारी व उसकी पत्नी नसीमा खातून जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों को दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने वाजुल हक अंसारी को मृत घोषित कर दिया. पत्नी नसीमा खातून का पीएचसी में इलाज चल रहा है. मृतक व जख़्मी दंपति को बचाने गये बच्चे भी आंशिक रूप से घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version