21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग हादसों में दो की मौत, एक जख्मी

सीतामढ़ी/परिहार : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी. सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 के सिंगरहिया के पास अज्ञात सूमो वाहन के बाइक में ठोकर मारने से हुए हादसे में रून्नीसैदपुर थाना के गंगवारा निवासी स्व ब्रज किशोर महतो के पुत्र मंटू महतो (30 वर्ष) की मौत हो […]

सीतामढ़ी/परिहार : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी. सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 के सिंगरहिया के पास अज्ञात सूमो वाहन के बाइक में ठोकर मारने से हुए हादसे में रून्नीसैदपुर थाना के गंगवारा निवासी स्व ब्रज किशोर महतो के पुत्र मंटू महतो (30 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक उसका मामा परसौनी थाना के मुरौल निवासी रामेश्वर महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका सदर अस्पताल में इलाज जारी है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जबकि परिहार थाना के बराही गांव में अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को ठोकर मार दी. जिससे मौके पर हीं उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के खेसराहा गांव निवासी बुच्चन यादव के पुत्र अरूण कुमार यादव के रूप में की गयी है. बताया गया है कि गंगवारा निवासी मंटू महतो के मौसेरे भाई की गुरुवार की रात सहियारा थाना के मटियार गांव में शादी थी. मंटू अपने मामा रामेश्वर महतो के साथ बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने मटियार जा रहा था. इस क्रम में सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 के सिंगरहिया गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात सूमो वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे दोनों सड़क के किनारे गिर गए.
वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. दोनों बेहोशी की अवस्था में पड़े रहे. देर रात सड़क से गुजर रहे एक वाहन चालक ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने मंटू महतो को मृत करार दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजन को शव सौंप दिया है. वहीं मृतक के चचेरे भाई तपेश्वर महतो के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अज्ञात सुमो चालक को आरोपित किया गया है.
उधर, परिहार थाना के बराही गांव के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक के पेड़ में टकराने से हुए हादसे में नेपाल के खेसराहा निवासी बुच्चन यादव के 24 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार यादव की मौत हो गयी. सड़क के किनारे पड़े युवक को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर परिहार पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. वहीं युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत करार दिया. युवक के जेब से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना के बाद मृतक के चचेरे भाई खुशीलाल, संतोष यादव व चाचा रामनंदन यादव पहुंचे. जिन्हें शव सौंपा गया. हैरत की बात यह की मृतक के जेब से नेपाल व भारत दोनों देश की नागरिकता का प्रमाण पत्र मिला है. बताया गया है कि अरूण कुमार यादव गोरखपुर में निजी क्षेत्र की कंपनी में काम करता था.
कुछ दिन पूर्व वह सुरसंड थाना के बिररख निवासी अपने रिश्तेदार विनोद यादव की बाइक लेकर अपने घर नेपाल गया था. शुक्रवार की सुबह वह बाइक पहुंचाने बिररख जा रहा था. इसी क्रम में बराही में हुए हादसे में उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें