कुकुरमुत्ते की तरह फैले कोचिंग संस्थान बड़ी समस्या

प्रभात खबर आपके द्वार सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुखर होकर बोले शहरवासी सीतामढ़ी : नगर परिषद चुनाव को अब केवल सात दिन शेष बचे हैं. पूरे नगर परिषद क्षेत्र में चुनावी सरगरमी चरम पर पहुंच चुकी है. हर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वोटरों को अपने-अपने तरीके से लुभाने में जुटे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 12:51 AM

प्रभात खबर आपके द्वार सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुखर होकर बोले शहरवासी

सीतामढ़ी : नगर परिषद चुनाव को अब केवल सात दिन शेष बचे हैं. पूरे नगर परिषद क्षेत्र में चुनावी सरगरमी चरम पर पहुंच चुकी है. हर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वोटरों को अपने-अपने तरीके से लुभाने में जुटे हैं.
आरक्षण रोस्टर बदलने के चलते इस बार के चुनाव में अधिकांश वार्डों में नये चेहरे चुनावी मैदान में दिखाई दे रहे हैं. सभापति की कुरसी को भी इस बार सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है. जाहिर है कि सभापति की कुरसी के लिए भी इस बार दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है. इस बार की नगर सरकार कैसी होनी चाहिए, यह जानने के लिए प्रभात खबर की ओर से प्रभात खबर आपके द्वार सह मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को वार्ड-17 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्याशी समेत दर्जनों स्थानीय लोग शामिल हुए और खुलकर अपनी समस्याएं रखी.
लोगों का कहना था कि जलजमाव व गंदगी की समस्या वार्ड के लोगों के लिए नासूर बनकर रह गया है. कुकुरमुत्ते की तरह फैली कोचिंग संस्थानों के चलते वार्ड में हमेशा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती रहती है. इसके अलावा अवैध पार्किंग के चलते रिंग बांध पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है, जिसके चलते स्थानीय लोगों के अलावा जिले भर से आने-जाने वाले यात्रियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लोगों का कहना था कि इस बार की नगर सरकार ऐसी होनी चाहिए जो शिक्षित व स्वच्छ छवि के होने के साथ ही नगर वासियों के दु:ख-दर्द को समझें और नगर को विकास के पथ पर आगे ले जा सके.

Next Article

Exit mobile version