सात वर्षीय मासूम के िसर से उठा पिता का साया
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बरहरबा निवासी प्रदीप चौधरी के पुत्र पिकअप वैन चालक रणधीर चौधरी की लुटेरों ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. लुटेरों ने पहले वैन समेत चालक को अगवा किया. फिर रात के अंधेरे में पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्यारों ने नुकीले हथियार के प्रहार से युवक की दोनों आंखें भी फोड़ […]
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बरहरबा निवासी प्रदीप चौधरी के पुत्र पिकअप वैन चालक रणधीर चौधरी की लुटेरों ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. लुटेरों ने पहले वैन समेत चालक को अगवा किया. फिर रात के अंधेरे में पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्यारों ने नुकीले हथियार के प्रहार से युवक की दोनों आंखें भी फोड़ दी. पिकअप वैन चोरौत में मिला,
जबकी शव बाचोपट्टी नरहा में. मृतक अपने माता-पिता का कमाउं पुत्र था. दो साल पूर्व उसकी शादी परिहार थाना के झिटकहिया गांव में हुई थी. जिससे सात महीने का एक बेटा है. बाचोपट्टी नरहा स्थित आम के बगीचे में मिले शव को अज्ञात माना गया. लेकिन जैसे ही शव की पहचान हुई. परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक का पिता दहाड़ मार कर जवान बेटे के मौत पर गम का आंसू बहाता दिखा. इधर, इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. पुलिस के लिए पुपरी, बाजपट्टी व चोरौत की एक-एक कड़ी जोड़ हत्यारों का पता लगाना चुनौती बन गया है.