तेज आंधी व पानी से तीन सौ घर ध्वस्त

क्षति. आंधी-पानी व ओले ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में मचायी व्यापक तबाही सीतामढ़ी : तेज आंधी-पानी व ओलावृष्टि ने जिले में एक बार फिर तबाही की कहानी लिख डाली है. सोमवार की दोपहर से देर रात तक रूक-रूक कर जिले के विभिन्न इलाकों में हुई तेज आंधी-पानी व जबरदस्त ओलावृष्टि से जहां तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 4:19 AM

क्षति. आंधी-पानी व ओले ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में मचायी व्यापक तबाही

सीतामढ़ी : तेज आंधी-पानी व ओलावृष्टि ने जिले में एक बार फिर तबाही की कहानी लिख डाली है. सोमवार की दोपहर से देर रात तक रूक-रूक कर जिले के विभिन्न इलाकों में हुई तेज आंधी-पानी व जबरदस्त ओलावृष्टि से जहां तीन सौ से अधिक घर ध्वस्त हो गए है, वहीं घर गिरने से दर्जनों लोग व दर्जनों पशु गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.
आंधी-पानी व ओलावृष्टि के चलते किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. जबकि आंधी-पानी के चलते सीतामढ़ी शहर व मुख्यालय डुमरा समेत कई इलाकों में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहीं. आंधी-पानी व ओलावृष्टि की तबाही का सर्वाधिक असर बोखड़ा, परिहार, सुप्पी व चोरौत के इलाकों में पड़ा है.
बोखड़ा : प्रखंड में सोमवार की रात आये तूफान में सौ से अधिक गरीबों का घर उड़ गया. प्रखंड के बुधनगरा, बोखरा, उखरा व भाउर समेत दर्जनों गांवों के लोगों ने पूरी रात खुले आसमान के नीचे गुजारी. जबकी दो दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए है. एक दर्जन से अधिक मवेशी भी जख्मी हुए है.
उधर, उखड़ा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 78 भी तेज हवा में उड़ गया. बुधनगरा निवासी राधे साह, सुरेश साह, रामफल मंडल, विनय साह, गीता देवी, नागेंद्र साह, अनिल झा, ललन सहनी, शिवजी भंडारी, मो एकराम उखरा निवासी अखिलेश्वर तिवारी, सुशील चौधरी, संजय चौधरी, मुन्नी देवी व महेश्वर चौधरी, बोखड़ा निवासी रमेश राय, सोने शर्मा, भाउर निवासी जय प्रकाश सिंह, शिव बालक सिंह, झिटकी गांव निवासी जनक राय, स्नेही राय, राम पुकार राय, उपेंद्र राय, उखरा गांव निवासी इंदू देवी, सचिंद्र तिवारी, बुटन तिवारी, आंगनवाड़ी सेविका माधवी कुमारी समेत सैकड़ों का घर गिरा है. इसके चलते लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
बुधनगरा पंचायत की मुखिया वंदना चौधरी, पंसस संजीत कुमार, वार्ड सदस्या उर्मिला देवी, बोखड़ा मुखिया रीता कुमारी व भाउर पंचायत के मुखिया दसरथ पासवान आदि ने आंधी-पानी व ओलावृष्टि से हुई क्षति की बाबत सीओ को आवेदन देकर पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. जबकि सीओ भाग्यनारायण राय ने बताया की पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा क्षति की सूचना दी गयी है. इसके आलोक में डीएम को पत्र भेज कर मार्गदर्शन मांगा जा रहा है.
सीतामढ़ी : आंधी-पानी के बाद मुख्यालय डुमरा व सीतामढ़ी शहर समेत कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी है. सोमवार की रात जहां कई इलाकों में आपूर्ति व्यवस्था ठप रहीं, मंगलवार को दस घंटे तक इलाके में बिजली गुल रहीं. लिहाजा लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.
परिहार : तेज आंधी-पानी ने परिहार के कई इलाकों में तबाही मचायी है. तेज हवा के चलते जहां दर्जन कच्चे घर गिर गये, वहीं घर गिरने से दब कर दर्जनों लोग जख्मी हो गये. प्रखंड के महादेवपट्टी पंचायत में घर गिरने से दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. मो इजराइल अंसारी, उसकी पत्नी मरनी खातून, कपल पंडित की पत्नी चंद्रकला देवी, सोनू पासवान व गगनदेव पासवान समेत पांच का गंभीर स्थिति में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है. ओलावृष्टि के चलते इलाके के आम व सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. पंचायत के मुखिया अजय कुमार पटेल ने इलाके का दौरा कर क्षति का आकलन किया. वहीं बीडीओ से गरीबों को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है.
चोरौत: चोरौत में सोमवार की रात आयी आंधी-पानी से अफरातफरी मच गयी. वहीं ओलों के गिरने से लोग दहशतजदा हो गए. इलाके में आधे घंटे तक बड़े-बड़े ओले गिरे. वहीं पूरा इलाका ओलों की चादरों से पट गया. इस दौरान दर्जनों गरीबों का घर गिर गया. जबकि खपरैल मकान ध्वस्त हो गया. इधर, ओलावृष्टि से आम, लीची व सब्जी की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. दुर्गा चौक स्थित बिंदेश्वर की चाय दुकान ध्वस्त हो गया. वहीं बाजार परिसर में लगे कई दो पहिया व चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. ग्रामीण विनोद ठाकुर व बतहु पासवान सहित दर्जनों लोगों ने जीवन में इतना बड़ा ओला पहली पर देखने की बात कहीं.
सुप्पी : तेज आंधी व ओलावृष्टि से इलाके में व्यापक तबाही पहुंची है. किसानों के खेत में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. आम व लीची की फसल को नुकसान पहुंचा है. कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप है.
सोनबरसा : सोनबरसा प्रखंड में आंधी-पानी से व्यापक तबाही दिखी. जहां दर्जनों घर गिर गए, वहीं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इलाके में बादलों की गड़गड़ाहट व ठनका गिरने की आवाज सुन कर लोगों ने दहशत के साये में रात काटी.

Next Article

Exit mobile version