दुस्साहस . सोनबरसा के लालबंदी रोड पर उपद्रवियों ने मचाया उत्पात
Advertisement
डॉक्टर के क्लिनिक पर हमला
दुस्साहस . सोनबरसा के लालबंदी रोड पर उपद्रवियों ने मचाया उत्पात सीतामढ़ी/सोनबरसा . सोनबरसा थाना क्षेत्र के लालबंदी रोड में बुधवार की शाम बाइक सवार अज्ञात युवकों ने डॉ महेश प्रसाद सिन्हा के निजी क्लिनिक पर हमला कर दिया. हमले में कंपाउंडर रामेश्वर सिंह एवं एक मरीज के अटेंडेंट उमाशंकर महतो गंभीर रुप से घायल […]
सीतामढ़ी/सोनबरसा . सोनबरसा थाना क्षेत्र के लालबंदी रोड में बुधवार की शाम बाइक सवार अज्ञात युवकों ने डॉ महेश प्रसाद सिन्हा के निजी क्लिनिक पर हमला कर दिया.
हमले में कंपाउंडर रामेश्वर सिंह एवं एक मरीज के अटेंडेंट उमाशंकर महतो गंभीर रुप से घायल हो गये. आठ से 10 की संख्या में हमलावरों द्वारा दोनों पर रॉड व चाकू से वार किया गया है. कंपाउंडर श्री सिंह डॉ सिन्हा के करीबी रिश्तेदार है तथा रीगा थाना के बलुआ गांव का रहनेवाला है.
वहीं मरीज सुरेश पासवान का अटेंडेंट श्री महतो लक्ष्मीपुर गांव के निवासी है. दोनों का इलाज उसी क्लिनिक में चल रहा है. सूचना मिलने पर सहायक दारोगा रामजी शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. वहीं डॉक्टर का बयान कलमबद्ध किया गया है. हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ सिन्हा प्रत्येक दिन की भांति अपनी क्लिनिक में मरीजों का इलाज कर रहे थे. इसी बीच अचानक आठ से 10 युवक बाइक से आये और स्वयं को दुर्घटना में घायल होने की बात कह कर इलाज करने का दबाव बनाने लगे.
गेट पर खड़ा उमाशंकर महतो ने जब शांत रहने को कहा तो एक युवक उससे भिड़ गया और धक्का देकर गिरा दिया.
इसके बाद रॉड से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. बचाव में आये रामेश्वर सिंह को भी घेर लिया और ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों की भीड़ बढ़ते देख हमलावर भाग निकला. घटना के बाद डॉ सिन्हा का परिवार दहशत में है. मालूम हो कि 26 मई 2015 को सशस्त्र डकैतों ने डॉ सिन्हा के घर डाका डाल कर लाखों की संपत्ति लूट ली थी. इसमें डॉ सिन्हा बुरी तरह जख्मी भी हुए थे. वहीं दो वर्ष पूर्व अपराधियों ने डॉक्टर से रंगदारी की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement