शांति भंग करने के आरोप में दर्जनों लोग हिरासत में
सीतामढ़ी : निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान में खलल डालने के आरोप में नगर थाना व मेहसौल ओपी पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि अलग-अलग बूथों से मतदान के दौरान शांति भंग करने की कोशिश करने वाले 19 लोगों को हिरासत में लिया गया. बाद में […]
सीतामढ़ी : निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान में खलल डालने के आरोप में नगर थाना व मेहसौल ओपी पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि अलग-अलग बूथों से मतदान के दौरान शांति भंग करने की कोशिश करने वाले 19 लोगों को हिरासत में लिया गया.
बाद में पूछताछ के बाद 15 लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. जबकि, शराब के नशे में धुत दो लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मेहसौल ओपी प्रभारी मो औरंगजेब आलम ने बताया कि अलग-अलग बूथों से करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसे आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद शाम को छोड़ दिया गया. दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है.