सुप्पी में भैसुर व गोतनी ने महिला को जला मार डाला

सुप्पी (सीतामढ़ी) : सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के नरहा ढ़ाव टोला में आपसी विवाद में भैंसुर व गोतनी ने मिल कर विवाहिता के हाथ-पांव बांध केरोसिन छिड़क जला दिया. मृतका की पहचान विनोद सहनी की पत्नी रानी देवी, 27 वर्ष के रूप में की गयी है. रानी की मां की सूचना के बाद थानाध्यक्ष परवीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 4:07 AM

सुप्पी (सीतामढ़ी) : सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के नरहा ढ़ाव टोला में आपसी विवाद में भैंसुर व गोतनी ने मिल कर विवाहिता के हाथ-पांव बांध केरोसिन छिड़क जला दिया. मृतका की पहचान विनोद सहनी की पत्नी रानी देवी, 27 वर्ष के रूप में की गयी है. रानी की मां की सूचना के बाद थानाध्यक्ष परवीन कुमार प्रभाकर व अवर निरीक्षक अरुण राय ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं घटनास्थल से केरोसिन का डिब्बा व रस्सी जब्त किया गया है.
कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी गयी है. मृतका के पिता कन्हौली थाना क्षेत्र के पिपराघाट निवासी शंकर सहनी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें रानी के भैंसुर मनोज सहनी व उसकी पत्नी बछिया देवी को आरोपित किया गया है. वहीं दामाद विनोद सहनी को निर्दोष बताया है. घटना के बाद
सुप्पी में भैसुरे
दोनों घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. बताया है कि साल 2010 में रानी देवी की शादी विनोद सहनी के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. विनोद सीधा-सादा इनसान है. इसका फायदा उठाते हुए पिछले कुछ समय से भैंसुर व गोतनी रानी देवी को प्रताड़ित कर रहे थे.
सुप्पी सहायक थाना के नरहा ढ़ाव टोल में महिला को जिंदा जलाया
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना स्थल से केरोसिन का डिब्बा व रस्सी जब्त
पुलिस ने कमरे को किया सील
मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी, भैसुर-गोतनी आरोपित

Next Article

Exit mobile version