लॉटरी के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
कार्रवाई. रुन्नीसैदपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आ रही यात्री बस में की छापेमारी रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आ रहीं एक यात्री बस में छापेमारी कर लाखों के प्रतिबंधित लॉटरी जब्त करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इलाके में लॉटरी के चल रहे अवैध कारोबार का […]
कार्रवाई. रुन्नीसैदपुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आ रही यात्री बस में की छापेमारी
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आ रहीं एक यात्री बस में छापेमारी कर लाखों के प्रतिबंधित लॉटरी जब्त करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इलाके में लॉटरी के चल रहे अवैध कारोबार का खुलासा किया है. गिरफ्तार कारोबारियों में पुपरी थाना के पुपरी निवासी मो मुर्तुजा व बिरौली निवासी रामदेव साह शामिल है.
पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ इंडियन लॉटरी एंड रेक्यूलेशन एक्ट-1998 के तहत रून्नीसैदपुर थाने में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ में गिरफ्तार कारोबारियों ने उक्त लॉटरी के टिकट को आसनसोल से लाने व बेचने के लिए पुपरी ले जाने की बात स्वीकारी है. वहीं पुलिस को इलाके में चलाये जा रहे लॉटरी के कारोबार व इसमें शामिल लोगों की भी जानकारी दी है. बताते चले की थानाध्यक्ष शिव नारायण पासवान के नेतृत्व में रून्नीसैदपुर पुलिस ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे के समौल शाहपुर गांव के पास मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आ रहीं एक यात्री बस में छापेमारी की. इस दौरान कुल 45 हजार 2 सौ लॉटरी के टिकट जब्त किया. उक्त लॉटरी टिकट पर सिक्किम सरकार व सिक्किम वीकली अंकित है.
लॉटरी की कीमत 2 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है.
समौल शाहपुर के पास यात्री बस में की गयी कार्रवाई में पुलिस को मिली सफलता
इलाके में लॉटरी के अवैध कारोबार के रैकेट का हुआ खुलासा
कारोबारियों ने उक्त लाॅटरी को आसनसोल
से लाकर पुपरी ले जाने की बात स्वीकारी