मजदूर व नप कर्मी भी बने पार्षद
सीतामढ़ी : नगर परिषद चुनाव में एक से बढ़ कर एक धनबल व बाहुबल वाले लोगों ने जीत दर्ज की है, लेकिन विजयी पार्षदों की कतार में दो चेहरे भी है जो सब से अलग है. इनमें एक चेहरा है वार्ड 23 के पार्षद जय नारायण राउत का और दूसरा चेहरा है वार्ड एक के […]
सीतामढ़ी : नगर परिषद चुनाव में एक से बढ़ कर एक धनबल व बाहुबल वाले लोगों ने जीत दर्ज की है, लेकिन विजयी पार्षदों की कतार में दो चेहरे भी है जो सब से अलग है. इनमें एक चेहरा है वार्ड 23 के पार्षद जय नारायण राउत का और दूसरा चेहरा है वार्ड एक के पार्षद अजय कुमार का. जय नारायण राउत नगर परिषद में सफाई इंस्पेक्टर थे. सेवानिवृति के बाद उन्होंने चुनाव लड़ा और जनता ने उन्हें पार्षद बना दिया. जबकी वार्ड एक के पार्षद अजय कुमार पेशे से मजदूर है. वह निवर्तमान सभापति सुवंश राय के यहां मजदूरी करते थे. सुवंश राय ने हीं उन्हें मैदान में उतार दिया और जनता ने पार्षद बना दिया है.