नप में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की जीत

निकाय चुनाव परिणाम. बैरगनिया में नपं अध्यक्ष, पत्नी व पुत्री तीनों हारे सीतामढ़ी : निकाय चुनाव में सीतामढ़ी नगर परिषद अध्यक्ष सुवंश राय व उपाध्यक्ष मो इरशाद अहमद ने जहां जीत दर्ज की, वहीं नगर पंचायत बैरगनिया व बेलसंड के निवर्तमान अध्यक्ष व उनके रिश्तेदारों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 5:51 AM

निकाय चुनाव परिणाम. बैरगनिया में नपं अध्यक्ष, पत्नी व पुत्री तीनों हारे

सीतामढ़ी : निकाय चुनाव में सीतामढ़ी नगर परिषद अध्यक्ष सुवंश राय व उपाध्यक्ष मो इरशाद अहमद ने जहां जीत दर्ज की, वहीं नगर पंचायत बैरगनिया व बेलसंड के निवर्तमान अध्यक्ष व उनके रिश्तेदारों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
मंगलवार को घोषित चुनाव परिणाम में ज्यादातर सीटों पर पूर्व पार्षद व उनके रिश्तेदार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे है. वहीं नगर परिषद सीतामढ़ी की 28, नगर पंचायत बैरगनिया के 21 व नगर पंचायत बेलसंड के 13 समेत कुल 62 सीटों में से 34 सीटों पर महिलाओं ने कब्जा जमा लिया है.
सीतामढ़ी नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सुवंश राय ने वार्ड पांच से निवर्तमान उपाध्यक्ष मो इरशाद ने वार्ड छह से जीत दर्ज की है. वहीं वार्ड दो से निवर्तमान अध्यक्ष सुवंश राय की पत्नी विभा देवी ने जीत दर्ज की है. वार्ड संख्या एक से अजय कुमार, वार्ड दो से विभा देवी, वार्ड तीन से ओरम खातून, वार्ड चार से हलीमा खातून,वार्ड पांच से सुवंश राय, वार्ड छह से मो इरशाद, वार्ड सात से संजय शर्मा, वार्ड आठ से राधा कृष्ण प्रसाद, वार्ड नौ से लक्ष्मण प्रसाद, वार्ड 10 से दीपक मस्करा, वार्ड 11 से सीमा देवी, वार्ड बारह से नगीना देवी,
वार्ड तेरह से गायत्री देवी, वार्ड 14 से मंजू देवी, वार्ड 15 से वीणा देवी, वार्ड 16 से ललिता देवी, वार्ड 17 से रीता गुप्ता, वार्ड 18 से जितेंद्र प्रसाद, वार्ड 19 से गीता देवी, वार्ड 20 से प्रमोद कुमार, वार्ड 21 से संजू गुप्ता, वार्ड 22 से मनोज कुमार, वार्ड 23 से जय नारायण राउत, वार्ड 24 से अनिता सिंह, वार्ड 25 से अरुण राय, वार्ड 26 से विश्व राज, वार्ड 27 से आफताब अंजुम बिहारी व वार्ड 28 से बिंदु सिंह ने जीत दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version