जून तक बनायें सड़क
निर्देश. डीएम ने की अिधकािरयों के साथ बैठक सड़क के अलावा विद्युत व्यवस्था में सुधार का भी आदेश डुमरा : समाहरणालय में शनिवार को तकनीकी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएम राजीव रौशन ने की. डीएम ने जिले में संचालित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने संभावित बाढ़ को लेकर जर्जर सड़कों […]
निर्देश. डीएम ने की अिधकािरयों के साथ बैठक
सड़क के अलावा विद्युत व्यवस्था में सुधार का भी आदेश
डुमरा : समाहरणालय में शनिवार को तकनीकी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएम राजीव रौशन ने की.
डीएम ने जिले में संचालित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने संभावित बाढ़ को लेकर जर्जर सड़कों की मरम्मत 15 जून तक पूरा कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा डुमरा-विश्वनाथपुर चौक से भीसा रोड को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सीतामढ़ी को व डुमरा शंकर चौक से अमघट्टा जानेवाली सड़क का मरम्मत पथ प्रमंडल सीतामढ़ी को करना है.
उन्होंने उक्त दोनों प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जून तक सड़क की मरम्मति कार्य पूरा कराने की बात कही. साथ हीं लगमा से शहरी क्षेत्र एनएच-77 के मरम्मत व चौड़ीकरण कराने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, विद्युत कार्य की समीक्षा करते हुए डीएम ने विद्युत आपूर्ति दुरुस्त रखने को कहा. इसके अलावा अधवारा समूह में बांध व स्लुइस गेट का अधूरा निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो बाढ़ आने पर कोई अप्रिय घटना होगी तो उसकी जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंता की होगी.
बैठक में जिला योजना अधिकारी अजीत कुमार समेत अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.
बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर के अभियंता व कर्मियों के वेतन पर रोक : डुमरा . समाहरणालय में शनिवार को आहूत तकनीकी अधिकारियों बैठक से बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर के कार्यपालक अभियंता के बगैर सूचना अनुपस्थित रहने के मामले को डीएम राजीव रौशन ने जहां गंभीरता से लिया है,
वहीं बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर के कार्यपालक अभियंता समेत प्रमंडल के सभी अभियंता व कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब भी किया है. वहीं एमएसडीपी योजना के तहत कार्यान्वित 131 योजनाओं में 88 योजना अपूर्ण रहने पर खेद प्रकट करते हुए डीएम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जवाब-तलब किया है.