घटना के बाद चालक वैन लेकर हुआ फरार
हादसे में पूर्व राज्यपाल के पुत्र समेत दो जख्मी रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ के बाराडीह के पास तेज रफ्तार कार के क्रेन से टकराने के चलते हुए हादसे में जहां केरल की पूर्व राज्यपाल रहीं डॉ राम दुलारी सिन्हा के पुत्र डॉ समरेंद्र कुमार व उनका कार चालक मो सोयेब गंभीर रूप से जख्मी हो […]
हादसे में पूर्व राज्यपाल के पुत्र समेत दो जख्मी
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ के बाराडीह के पास तेज रफ्तार कार के क्रेन से टकराने के चलते हुए हादसे में जहां केरल की पूर्व राज्यपाल रहीं डॉ राम दुलारी सिन्हा के पुत्र डॉ समरेंद्र कुमार व उनका कार चालक मो सोयेब गंभीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं सैंट्रो कार भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए रून्नीसैदपुर पीएचसी में भरती कराया गया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन नंबर बीआर 25 जी-4962 व सैंट्रो कार नंबर डीएल 7 सीसी -9133 जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार मेजरगंज थाना के डुमरी खुद निवासी सह पूर्व राज्यपाल राम दुलारी सिन्हा के पुत्र समरेंद्र चालक के साथ सैंट्रो कार पर सवार हो कर रून्नीसैदपुर से बेलसंड की ओर जा रहे थे. जबकि बेलसंड से रून्नीसैदपुर की ओर आ रहीं तेज रफ्तार क्रेन की बाराडीह गांव के पास आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दौरान कार क्रेन में फंस गयी. जिससे दोनों जख्मी हो गए. वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
डॉ रामदुलारी सिन्हा के पुत्र की कार टकरायी क्रेन से
रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ में बाराडीह की घटना
गंभीर स्थिति में दोनों का एसकेएमसीएच में इलाज जारी