9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल परड़ी का राहुल बना जिले का साइंस टॉपर, मिल रहीं बधाइयां

सीतामढ़ी : जिले की शिक्षा व्यवस्था के लिए शर्मनाक व मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी का सपना सजोने वाले बच्चों के लिए बुरे सपने के रूप में याद किया जायेगा वर्ष 2017 का इंटर साइंस का परीक्षाफल. जिले के 65 फीसदी बच्चों को नाकामी हाथ लगी है. कुल 8,405 बच्चों में से महज 3,414 को […]

सीतामढ़ी : जिले की शिक्षा व्यवस्था के लिए शर्मनाक व मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी का सपना सजोने वाले बच्चों के लिए बुरे सपने के रूप में याद किया जायेगा वर्ष 2017 का इंटर साइंस का परीक्षाफल.
जिले के 65 फीसदी बच्चों को नाकामी हाथ लगी है. कुल 8,405 बच्चों में से महज 3,414 को हीं सफलता मिली है. शेष 4,991 को असफलता हाथ लगी है. सफल बच्चों में 1,361 को प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल हुई है. जबकि 2,036 को द्वितीय श्रेणी व 17 को तृतीय श्रेणी से सफलता हासिल हुई है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी रिजल्ट के बाद इलाके में हाहाकार मच गया है. हालांकि इस हाहाकार के बीच जिन बच्चों ने सफलता पायी है, उन्होंने इतिहास जरूर बनाया है.
इंटर साइंस में कॉलेजों की अपेक्षा प्लस टू स्कूलों के बच्चे ज्यादा सफल रहे है. वहीं शहरी इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों के बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा है.
सीतामढ़ी : इंटर साइंस में डुमरा प्रखंड के हाइस्कूल परड़ी का राहुल कुमार जिला टॉपर बना है. जबकी दूसरे स्थान पर हाइस्कूल बैरगनिया की श्रेया कुमारी रहीं है. इस बार साइंस के जिला टापरों के टॉप टेन में 11 बच्चों को जगह मिली है.
इनमें पीडीडीयू कॉलेज बैरगनिया व एमके कॉलेज भूतही के दो-दो, हाइस्कूल परड़ी, डुमरा, हाइस्कूल बैरगनिया, एमपी हाइस्कूल डुमरा, हाइस्कूल सोनबरसा, हाइस्कूल सिंहवाहिनी, एसएलके कॉलेज व रघुनाथ झा कॉलेज के एक-एक बच्चे शामिल है. इन 11 बच्चों में 9 छात्र व 2 छात्राएं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें