कॉमर्स के टॉप टेन में बेटियों का दबदबा

सीतामढ़ी : जिले में भले ही इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षाफल ठीक नहीं आया है, लेकिन कॉमर्स संकाय में बच्चों ने शानदार कामयाबी हासिल की है. जिले में कॉमर्स संकाय में 1735 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इनमें 408 प्रथम श्रेणी, 1215 द्वितीय श्रेणी व 112 ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्णता पायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 8:36 AM
सीतामढ़ी : जिले में भले ही इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षाफल ठीक नहीं आया है, लेकिन कॉमर्स संकाय में बच्चों ने शानदार कामयाबी हासिल की है. जिले में कॉमर्स संकाय में 1735 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है.
इनमें 408 प्रथम श्रेणी, 1215 द्वितीय श्रेणी व 112 ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्णता पायी है. जबकी 265 छात्र-छात्राओं को फेल घोषित किया गया है. जबकि 21 का परीक्षाफल अपूर्ण रह गया है.
पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज बैरगनिया की सुरभि कुमारी कॉमर्स में जिला टॉपर घोषित की गयी है. जिले के टॉप टेन में 12 बच्चों को जगह मिली है. इनमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज बैरगनिया के चार, एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी के चार, कमला गर्ल्स हाइस्कूल डुमरा की दो, गोयनका कॉलेज व आरआर माधुरी यादव कॉलेज सीतामढ़ी के एक-एक बच्चे शामिल है. कॉमर्स के टॉप टेन में भी बेटियों का दबदबा है. टॉप टेन में शामिल 12 छात्र-छात्राओं में सात पर बेटियों ने कब्जा जमाया है.

Next Article

Exit mobile version