जिले के टॉप-10 में शुमार गुलाब नदाफ समेत दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:54 PM

सीतामढ़ी. जिले के टॉप-10 की सूची में शुमार कुख्यात गुलाब नदाफ बुधवार की रात अपने शार्गीद के साथ डीआइयू व सुरसंड थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इनके पास से कोई हथियार अथवा आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. गिरफ्तार गुलाब नदाफ बथनाहा थाना क्षेत्र के भहली गांव निवासी लालबाबू नदाफ का पुत्र है. वहीं, उसका शार्गीद मो रेयाज उर्फ विशाल नेपाल के धनुषा जिले के तारापट्टी थाना क्षेत्र के मतलेश्वर गांव निवासी विजय प्रसाद साह का पुत्र है. सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने गुरुवार को बताया कि एसपी के निर्देशन में जिला पुलिस व डीआइयू की टीम पिछले कई महीनों से गुलाब नदाफ की गिरफ्तारी हेतु मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन कर रही थी. गुलाब नदाफ की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीम सीमावर्ती जिला दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर के साथ पड़ोसी देश नेपाल की भी पुलिस खोजबीन कर रही थी.

13 कांडों में वांछित है गिरफ्तार गुलाब नदाफ

डकैत गुलाब नदाफ के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक डकैती के कांड दर्ज है तथा वर्तमान में जिला एवं सीमावर्ती जिला के 13 कांडों में वांछित है. गुलाब नदाफ के शार्गीद मो रेयाज उर्फ विशाल कुमार के विरुद्ध भी सीतामढ़ी एवं दरभंगा जिला में चोरी के दर्जनों कांड दर्ज है तथा वर्तमान में दरभंगा जिले के पांच कांडों में वांछित भी है. गुलाब नदाफ पिछले कई वर्षों से डकैती की घटना को अंजाम दे रहा था. आवश्यक पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, प्रपुअनि अचल अनुराग, डीआइयू प्रभारी मोसिर अली, पुअनि संजय कुमार, सिपाही कफील अहमद, अमित कुमार, सोनू कुमार, सुमंत कुमार, राकेश कुमार सिंह, चालक हवलदार मो शमशाद आलम समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version