10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नानपुर में सड़क किनारे सिर फटा हुआ शव बरामद

नानपुर. थाना क्षेत्र की मझौर पंचायत के ठिकहा गांव स्थित बन रहे एनएच 527 सी सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने मंगलवार की सुबह बरामद किया है.

नानपुर. थाना क्षेत्र की मझौर पंचायत के ठिकहा गांव स्थित बन रहे एनएच 527 सी सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने मंगलवार की सुबह बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष बतायी जा रही है. शव के सिर के बीचों-बीच फटा हुआ, दायें एवं बांयें हाथ में कलाई एवं हाथ पर खरोंच के निशान, कमर एवं पीठ पर खरोंच के निशान व चेहरे पर खुन लगा हुआ था. घटनास्थल पर उमड़े लोगों का कहना था कि युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. इधर, पुलिस का मानना है कि अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से युवक की मौत हो गयी है. डीएसपी अतनु दता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. छानबीन जारी है. आसपास की सीसीटीवी कैमरा क़ा फुटेज चेक किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. घटना की जानकारी अहले सुबह टहलने निकले लोगों की नजर शव को देखने के बाद पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों की सूचना पर डीएसपी अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष संजय कुमार व पुअनि शिवम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें