जल एवं स्वच्छता सेवाओं को सुनिश्चित करने में मीडिया की भूमिका पर एक परिचर्चा
प्रखंड मुख्यालय के जिला पंचायत संसाधन केंद्र में शुक्रवार को जल एवं स्वच्छता सेवाओं को सुनिश्चित करने में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित की गई.
शिवहर: प्रखंड मुख्यालय के जिला पंचायत संसाधन केंद्र में शुक्रवार को जल एवं स्वच्छता सेवाओं को सुनिश्चित करने में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें वॉटर फॉर पीपल के जिला समन्वयक आशीष कुमार, राज्य प्रभारी विवेक शरण, व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ सफदर अली, अमित कुमार के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. कहा कि सतत् जल की उपलब्धता हमारी जिम्मेदारी जरूरी है और ये हम सभी कि भागीदारी से ही सुनिश्चित हो पाएगा. वहीं कार्यशाला में परिचर्चा के माध्यम से जल एवं स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों के बारे में मीडिया को अवगत कराया एवं इसके स्थायित्व के लिए मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई.जिसके तहत ज़िले में जल एवं स्वच्छता को लेकर जागरूकता कैम्पेन और अन्य कार्यों में कंधे से कंधा मिलकर काम करने और शिवहर में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की बात कहीं गई. ताकि स्वच्छ शिवहर और स्वस्थ्य शिवहर का सपना पूरा कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है