बर्रे के झुंड ने छात्रा को काटा, अचेतावस्था में सीएचसी में भर्ती

प्रखंड के राधाउर गांव स्थित रामस्वार्थ हाइस्कूल में शुक्रवार की दोपहर 12वीं की जांच परीक्षा में शामिल होने गयी एक छात्रा बर्रे (बिढ़नी) के

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:13 PM

सुरसंड. प्रखंड के राधाउर गांव स्थित रामस्वार्थ हाइस्कूल में शुक्रवार की दोपहर 12वीं की जांच परीक्षा में शामिल होने गयी एक छात्रा बर्रे (बिढ़नी) के काटने से अचेत हो गयी. अचेत हुई छात्रा चाहत कुमारी राधाउर गांव निवासी राजीव रंजन की पुत्री है. काफी देर बाद होश में आने के बाद वह किसी तरह अपने घर राधाउर पहुंची. परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ इरशाद रजा ने उसका इलाज किया. चिकित्सक ने बताया कि बिढ़नी के काटने से छात्रा के पूरे शरीर पर इंफेक्शन हो गया है. जिसके चलते पूरा शरीर लाल हो गया है. दवा खाने के बाद ठीक हो जाएगी.

जानकारी के अनुसाऱ उक्त छात्रा रामस्वार्थ हाइस्कूल की छात्रा है. वह परीक्षा देने गयी थी. इस दौरान बिढ़नी का एक समूह ने उस पर हमला कर कई स्थानों पर काट लिया. छात्रा के पिता का कहना था कि स्कूल के शिक्षक को सूचना देना चाहिए था. ऐसा नहीं करना विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है. इस बाबत पूछे जाने पर स्कूल के हेडमास्टर रमेश कुमार ने बताया कि सीढ़ी पर लगे रेलिंग के पाइप में बिढ़नी अपना घोंसला बना रखी थी. उक्त बच्ची के काट लेने के बाद उसके घोसला को नष्ट कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version