नरकट के घने जंगल में लगी भीषण आग

नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में मीना बाजार के समीप रिहायसी इलाके में स्थित नरकट के घने जंगल में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:23 PM

सुरसंड. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में मीना बाजार के समीप रिहायसी इलाके में स्थित नरकट के घने जंगल में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी. हवा की गति तेज रहने से आग की लपटें उठने लगी. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के बगल में स्थित पोखर से काफी हद तक आग पर काबू पा लिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर प्रधान अग्निक शभु कुमार प्रसाद, अग्निक मंटू कुमार सिंह व अग्निक चालक संतोष कुमार चौधरी अग्निशामक गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर जंगल में लगी आग को बुझाया. गनीमत रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. अगलगी की सूचना पर नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी, पार्षदों में क्रमशः वशिष्ठ साह, नीरज मिश्रा व मनोज कुमार मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version