पतनुक्का में पोखर में नहाने गये अधेड़ की डूबने से मौत
थाना अंतर्गत सिंघाचौरी पंचायत के पतनुक्का के हनुमान मंदिर स्थित पोखर में सोमवार को स्नान करने गए गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की पोखर में डूबने से मौत हो गयी.
बोखड़ा. थाना अंतर्गत सिंघाचौरी पंचायत के पतनुक्का के हनुमान मंदिर स्थित पोखर में सोमवार को स्नान करने गए गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. पता चलने पर ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव को पोखर से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान स्थानीय करीब 65 वर्षीय जलील बैठा के रूप में की गयी. परिजनों द्वारा स्थानीय पलिस को बताया गया कि मृतक जलील बैठा सोमवार की दोपहर उक्त पोखर में स्नान करने गया था. इस दौरान गहरे पानी में चला गया. पोखर से कुछ ही दूरी पर खड़े लोगों की नजर जब उसपर पड़ी, तो शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुटी और शव को निकालने की प्रकिया शुरू हुई. सूचना पर स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. परिजन द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस लौट गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय सरपंच कुलदीप प्रसाद यादव, जिला पार्षद नंद कुमार यादव, युवा राजद नेता मनोज भारती एवं पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष योगेंद्र राम भी पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है