Sitamarhi : हत्या मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की रात पुनौरा थाना के गोविंद फंदह गांव में छापेमारी कर हत्या मामले के आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
Sitamarhi : सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की रात पुनौरा थाना के गोविंद फंदह गांव में छापेमारी कर हत्या मामले के आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गांव के वासुदेव महतो के पुत्र विमल महतो के रुप में की गयी है. मालूम हो कि 19 अप्रैल 2023 को जानकी स्थान रिंग बा़ध निवासी रामलखन मंडल की पत्नी सूरज देवी ने थाना पुलिस को आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुनौरा में मारपीट मामले में आरोपित तीन युवक गिरफ्तार सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के नया टोला बडी़ बाजार में छापेमारी कर मारपीट मामले में आरोपी तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी मनीष सहनी, मुकुंद सहनी एवं सोनू सहनी के रूप में की गयी है. इस संबंध में ग्रामीण साधु राय उर्फ रामसंयोग राय के पुत्र राजा कुमार उर्फ सत्यम कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया है कि एक सितंबर की रात्रि में नया टोला मठ पर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था. सुबह करीब चार बजे प्रोग्राम देखने गया था. इसी दौरान ग्रामीण मिट्ठू सहनी उर्फ नेपाली गाली देने लगा. मना करने पर वह अपने साथ आये रवि सहनी, अनिल सहनी, मुंकुंद सहनी, दीपक सहनी, विकास सहनी, सोनू सहनी के साथ मिलकर चाकू, लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसके मेरा सिर कटकर खून गिरने लगा. सूचना पर बचाने आये चौकीदार पुत्र मिट्ठू राय के साथ भी मारपीट की. बाद में जख्मी हालत में परिजनों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. छात्रा अगवा, मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी बैरगनिया. थाना क्षेत्र के डुमरवाना गांव निवासी महिला ने थाने में मंगलवार को लिखित आवेदन देकर पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 12, गांधी नगर निवासी रमेश पासवान के पुत्र सूरज पासवान, मुकेश पासवान, अमित कुमार, सुजीत कुमार सहित उसकी पत्नी तथा कुछ अन्य को आरोपित किया है. 15 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाने की पुलिस ने क्षेत्र के कोआही से पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कोआही गांव निवासी महेंद्र सहनी के पुत्र हरेंद्र सहनी के रूप में की गयी है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व के शराब तस्करी मामले का आरोपित गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के भालोहिया गांव में छापेमारी कर स्थानीय राकेश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व में शराब तस्करी का मामला दर्ज है. शराब तस्करी कांड का अभियुक्त गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के मलाही गांव में छापेमारी कर सियानंदन महतो उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि सियानंदन महतो पर शराब तस्करी का मामला दर्ज है. वह फरार था. गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी की गयी है. शराब के नशे में हंगामा करते दो व्यक्ति गिरफ्तार मेजरगंज. स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम मुख्यालय बाजार के झंडा चौक से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी अनिल बैठ के रूप में की गयी. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार ने की है. दूसरी ओर मुख्यालय बाजार के दुर्गा मंदिर चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहा गांव निवासी झपस महतो के रूप में की गयी. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के माधोपुर मलिनिया गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले के आरोपित सुजय ठाकुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है