सात साल बाद हत्या का फरार आरोपित मिथिलेश राय गिरफ्तार

महिन्दवारा थाना क्षेत्र के ओलीपुर तराई गांव निवासी रामबाबू राय के हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपित मिथिलेश राय को महिन्दवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 9:48 PM

रून्नीसैदपुर. महिन्दवारा थाना क्षेत्र के ओलीपुर तराई गांव निवासी रामबाबू राय के हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपित मिथिलेश राय को महिन्दवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. महिन्दवारा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया है कि ओलीपुर तराई निवासी गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध महिन्दवारा थाना में कांड संख्या 106/2018 दर्ज है. जिसमें उसके विरूद्ध कुदाल से काटकर अपने चाचा रामबाबू राय की हत्या करने में संलिप्तता का आरोप लगाया गया था. प्राथमिकी में हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया गया. इस कांड के अन्य आरोपित गिरफ्तार और न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. जबकि फरार मिथिलेश राय पुलिस के गिरफ्त में नही आ रहा था. इसी दौरान महिन्दवारा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा एवं उक्त हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता आशीष रंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मिथिलेश सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर बाइक से जा रहा है. मिली सूचना के आधार पर महिन्दवारा पुलिस ने कोआही चौक के समीप आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version