15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.62 लाख रुपये लेकर फरार हुआ फाइनेंसकर्मी गिरफ्तार

गाढ़ा थाने की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मानिकचौक में अवस्थित एक फाइनेंस कंपनी के शाखा के फरार कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाने की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मानिकचौक में अवस्थित एक फाइनेंस कंपनी के शाखा के फरार कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उक्त कर्मी के पास से 90 हजार रुपये भी बरामद किया है. बता दें कि उक्त कर्मी कंपनी के फील्ड से वसूली के कुल 1.62 लाख रुपये लेकर विगत 12 सितंबर को फरार हो गया था. इस बावत एलएनटी नामक उक्त फाइनेंस कंपनी के मानिकचौक शाखा के शाखा प्रबंधक अंकेश कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि उक्त शाखा में कार्यरत स्टाफ लाल बहादुर यादव के पुत्र पप्पू यादव प्रतिदिन की तरह कैश कलेक्शन के लिये विगत 12 सितंबर को अपने डिस्कवर बाइक से थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव गये थे. शाम के 8.29 मिनट पर उनसे मोबाइल पर अंतिम बार बात हुई थी, जिसमें पप्पू यादव ने बताया था कि वह रास्ते में है तथा गाढ़ा से निकल रहे हैं. उसके कुछ ही मिनट के बाद मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. लापता कर्मी के पास कंपनी के फील्ड से वसूली के कुल 1.62 लाख रुपये थे. थानाध्यक्ष राॅकी कुमार ने बताया है कि फरार कर्मी पप्पू यादव कंपनी का कलेक्शन एजेंट था. उसे रून्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से कंपनी के 90 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और मशीन बरामद की गयी है. बताया कि उक्त कर्मी रून्नीसैदपुर से कहीं अन्यत्र फरार होने के प्रयास में था. गिरफ्तार कर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें