मारपीट मामले का आरोपी गिरफ्तार
पुनौरा थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के मनीयारी गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में आरोपी राजकिशोर दास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. पुनौरा थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के मनीयारी गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में आरोपी राजकिशोर दास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपी पर वर्ष 2019 में मामला दर्ज कराई गई थी. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दो बाइक के साथ 257.4 लीटर नेपाली शराब बरामद
बैरगनिया. थाना पुलिस की गश्ती दल द्वारा सोमवार को 257.4 लीटर नेपाली शराब को जब्त किया गया. हालांकि तस्कर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी का लेकर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने सूचना मिली थी कि बैरगनिया- सीतामढ़ी मुख्य पथ में हरिओम इंट उद्योग समीप स्थित नहर पुलिया के पास से बड़ी मात्रा में शराब की खेप चंपारण समेत अन्य स्थानों पर भेजने की योजना है. गश्ती दल के पहुंचते हीं एक व्यक्ति वहां से भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, पर वह भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा पुलिया के नीचे तलाशी लेने पर दो बाइक पर लादकर रखा गया, नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया. बिहार मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अनुरूप प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.1020 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त
पुपरी. थाना क्षेत्र के बलहा बाजार परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गई. इस संबंध में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी निवासी बदरे आलम अंसारी के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया गया है कि बलहा बाजार में शाम के समय अपनी बाइक खड़ी कर खरीदारी करने चलते गये. लौट कर आने पर बाइक गायब था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है