डुमरा में महिला से मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

डुमरा थाने की पुलिस ने कुम्हरा विशनपुर गांव में छापेमारी कर महिला से मारपीट मामले में आरोपित सिकंदर मलिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:38 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने कुम्हरा विशनपुर गांव में छापेमारी कर महिला से मारपीट मामले में आरोपित सिकंदर मलिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि खेत में मुर्गा चले जाने कारण सिकंदर मलिक और उसके परिवार वालों ने लक्ष्मीनिया देवी व पूनम देवी को आरोपितों मारपीट की थी. इसको लेकर पूनम देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद पुपरी. थाने की पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की को रविवार को जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. पुअनि शिवप्रिया कुमारी के द्वारा अपने घर से लापता लड़की को बरामद कर उससे पूछताछ किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, हरदिया गांव से अचानक अपने घर से नाबालिग लड़की लापता हो गए. इस घटना को लेकर लापता लड़की के भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version