सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम बरियारपुर गांव में छापेमारी कर मोटर चोरी मामले में मुख्य आरोपित मो इरफान नट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि किया है. बताया है कि इस मामले के एक आरोपित को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार मुख्य आरोपित को जेल भेज दिया गया. भुतही में नेपाली शराब लदी बाइक जब्त, तस्कर फरार सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान शनिवार को दोस्तियां चौक एनएच 77 से हीरो स्पलेंडर बाइक की तलाशी के क्रम में 60 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की गयी है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने इसकी पुष्टि की है. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है