दो भाइयों की हत्या मामले का आरोपित गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में छापेमारी कर दो भाइयों की हत्या मामले के अप्राथमिक अभियुक्त पंकज कुमार उर्फ आफत को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में छापेमारी कर दो भाइयों की हत्या मामले के अप्राथमिक अभियुक्त पंकज कुमार उर्फ आफत को गिरफ्तार कर लिया. वह विश्वनाथपुर गांव निवासी रामकरण राय का पुत्र है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि मामले में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना जुर्म कबूल किया है. इस मामले में नगर के कोट बाजार निवासी सह आरोपी सूरज कुमार के घर पर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई भी की गयी है. मालूम हो कि एक अप्रैल 2024 को नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ प्रसाद के दोनों पुत्र की अपहरण कर पीट-पीट कर हत्या कर सडक किनारे सडक दुर्घटना की नीयत से फेंक दिया गया था. इस मामले में संजीव कुमार, सूरज कुमार, अजय कुमार सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. केस के अनुसंधानकर्ता नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था. जांच के दौरान कुछ लोगों को अप्राथमिकी आरोपी बनाया गया है. हत्या मामले में पांच आरोपी को जेल भेजा गया है. वहीं, न्यायालय के आदेश पर मुख्य आरोपी संजीव कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है