पॉक्सो एक्ट मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
नीय पुलिस ने रविवार की रात बाजपट्टी थाना क्षेत्र के छोटकी महुआइन गांव में छापेमारी कर पॉक्सो एक्ट मामले में फरार
सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात बाजपट्टी थाना क्षेत्र के छोटकी महुआइन गांव में छापेमारी कर पॉक्सो एक्ट मामले में फरार एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि अचल अनुराग के नेतृत्व में गिरफ्तार रामदेव राय के पुत्र जयनारायण राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नये कानून को लेकर जागरूकता बैठक आयोजित
बाजपट्टी. भारतीय न्याय संहिता में आपराधिक कानून में नया कानून जोड़ा गया है. इसके तहत विभिन्न धाराओं की जानकारी के लिए एक जागरूकता बैठक थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में सोमवार को थाना में बुलायी गयी. इस दौरान पुअनि उमाशंकर प्रसाद, पीएसआइ अंबिका शर्मा, कन्हैया सम्राट, पीएसआइ सपन कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम चंद्र राय, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश दास, अनुज कुमार, वंदना कुमारी, प्रीति कुमारी, धीरेंद्र कुंवर, प्रवीण कुमार, रघुनाथ प्रसाद, मो असगर अली, मो शहाबुद्दीन, मो आलमगीर, सुनील सिंह, राजेश कुमार, अशोक कुमार, मौजेलाल शर्मा, शिव कुमार दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है