पूर्व के शराब मामले का आरोपित गिरफ्तार
थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनौल सुब्बा गांव में छापेमारी कर पूर्व के शराब मामले के आरोपित लक्ष्मी दास को गिरफ्तार कर लिया.
सुप्पी. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनौल सुब्बा गांव में छापेमारी कर पूर्व के शराब मामले के आरोपित लक्ष्मी दास को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि इस मामले में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. करेंट लगने से बच्चा समेत दो जख्मी, एक मुजफ्फरपुर रेफर
बेलसंड. नगर पंचायत के दो वार्डों में गुरुवार को अलग-अलग घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. पहली घटना वार्ड नंबर दो कदम चौक के नजदीक मेहतर टोला का है. जहां कुणाल मेहतर का आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार खेलने के दौरान बिजली के लोहा के पोल के संपर्क में आ गया, जिसमें करेंट आ रहा था. बच्चे को बेहोशी की हालत में अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. दूसरी घटना वार्ड नंबर सात में खाना बनाने के दौरान एक व्यक्ति आग में बुरी तरीके से झुलस गया. जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर सात निवासी मो मुस्तफा हलवाई का काम करता है. घर के समीप मो फिरोज की लड़की की शादी थी. उसमे मो मुस्तफा हलवाई का काम कर रहा था. खाना बनाने के दौरान गैस के रेगुलेटर से पाइप बाहर निकल गया, जिससे आग लग गयी. आग लगने के कारण बुरी तरीके से झुलस गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है