45 हजार रुपये ठगी करने का लगाया आरोप, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र की रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत निवासी अजय गुप्ता के पुत्र रितेश कुमार ने साइबर अपराधियों के द्वारा 45 हजार रुपये की ठगी किये जाने के बाबत एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:07 PM

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र की रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत निवासी अजय गुप्ता के पुत्र रितेश कुमार ने साइबर अपराधियों के द्वारा 45 हजार रुपये की ठगी किये जाने के बाबत एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है की विगत 29 जून की शाम साइबर फ्रॉड द्वारा मोबाइल नंबर 7679779895 से रितेश के मोबाइल पर कॉल किया गया. उस कॉल पर रितेश और साइबर फ्रॉड के बीच इंस्टाग्राम आइडी देने की डील हुई. इसके पश्चात रितेश के द्वारा साइबर फ्रॉड के खाते में यूपीआइ के माध्यम से 45 हजार रुपया भेजा गया. पैसा भेजने के पश्चात साइबर फ्रॉड का उपरोक्त मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. अब रितेश को साइबर फ्रॉड द्वारा ठगी किये जाने की आशंका हुई. उसने 1930 नंबर पर कॉल कर सारी जानकारी दी. इसके बाद साइबर फ्रॉड के खाते में मौजूद 43 हजार रुपये को होल्ड कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version