दोस्ती की आड़ में ठगी करने का लगाया आरोप, प्राथमिकी

बाजार निवासी मो सलमान ने थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:42 PM

पुपरी. बाजार निवासी मो सलमान ने थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. जिसमें बछारपुर के मो फैजान रजा, मो इरफान उर्फ मुन्ना व मो सादिक पर दोस्ती के आड़ में ठगी करने, चेकबुक चोरी करने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में मो सलमान ने बताया है कि घटना के दिन उसका भाई समीउज्जमा दूध लाने निकला था. जिस दौरान आरोपियों ने घेर कर मारपीट करने लगे. वह भाई को देखने निकले तो बचाव करना चाहा तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. साथ ही जेब से दो हजार निकाल लिया. जब वह भाई से घटना के बारे में पूछा तो बताया कि उसके दोस्तों ने पार्टनरशिप पर गाड़ी खरीदने के लिए 4.50 लाख रुपए लिया. दुकान पर आने जाने के क्रम में उसका बैंक चेकबुक चोरी कर लिया, किंतु उसका पता नही चला. चेकबुक गायब होने पर छह फरवरी 2024 को बैंक को सूचना दिया और आठ फरवरी 2024 को थाने में सनहा दर्ज कराए. अब आरोपीगण चेकबुक का गलत उपयोग कर पांच लाख की मांग कर ब्लैकमेल कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version