धोखाधड़ी कर 30 हजार ऐंठने का लगाया आरोप

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के नाम पर धोखाधड़ी कर 30 हजार रुपये ऐंठने की बात सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:12 PM

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के नाम पर धोखाधड़ी कर 30 हजार रुपये ऐंठने की बात सामने आयी है. इसको लेकर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसौल गांव निवासी मनोज पटेल व अरुण कुमार के द्वारा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी को एक आवेदन दिया गया है. बताया है कि रविवार को करेंट से मृत ग्रामीण सुनील पटेल का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आये थे. इसी दौरान सिर पर टोपी व मुंह पर मास्क लगाकर आया एक व्यक्ति पोस्टमार्टम के लिए 30 हजार रुपये की मांग की. नहीं तो पोस्टमार्टम नहीं होने की बात कही. जब रुपये देने से इंकार कर दिया वह वहा चला गया. डुमरा में जानलेवा हमला का आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने शनिवार रात बाजीतपुर गांव में छापेमारी कर जानलेवा हमला मामले में आरोपित बैजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो बाजीतपुर गांव निवासी लालबाबू साह ने ने बैजू सहित 16 लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version