शिवहर जिला के टाॅप-10 वांछित अभियुक्त सुशील कुमार उर्फ छोटु गिरफ्तार
शिवहर जिला के टाॅप-10 अपराधियों में शामिल और 25 हजार रुपये के ईनामी वांछित अपराधी सुशील कुमार उर्फ छोटु को गिरफ्तार कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
शिवहर: एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि विगत एक वर्ष से फरार चल रहे शिवहर जिला के टाॅप-10 अपराधियों में शामिल और 25 हजार रुपये के ईनामी वांछित अपराधी सुशील कुमार उर्फ छोटु को गिरफ्तार कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के 25 फरवरी को तरियानी छपरा थाना कांड के वांछित अभियुक्त तरियानी छपरा थाना के सुल्तानपुर निवासी स्व.रामस्वरूप महतो के पुत्र सुशील कुमार उर्फ छोटु को शिवहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार सुरसंड. थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ हुई दुष्कर्म मामले को ले पीड़िता की मां के बयान पर सोमवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में थानांतर्गत कुम्मा गांव निवासी मो तौसिफ खान, मो तौफिक खान, मो तौकिर खान, मो वसिरुल खान, बेगम खातून व मो वसिरुल खान के दामाद बेलसंड थाना क्षेत्र के पंडहिया गांव निवासी खालिक खान को आरोपित किया गया है. वादिनी का आरोप है कि 18 जनवरी को उसकी नाबालिग पुत्री सरेह में घास काटने गयी थी. इसी बीच मो तौसिफ खान वहां आ धमका व उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जब वादिनी अपने पति के साथ आरोपी के घर शिकायत करने गयी, तो सभी आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की. साथ ही धमकी देते हुए वहां से भगा दिया. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो तौसिफ खान, मो वसिरुल खान व बेगम खातून (पुत्र व उसके माता पिता) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है