15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले का आरोपित युवक दिल्ली से गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने रानी जायसवाल की हत्या मामले में आरोपित युवक को दिल्ली के कापा सहेरा से गिरफ्तार कर लिया.

बैरगनिया. थाने की पुलिस टीम ने रानी जायसवाल की हत्या मामले में आरोपित युवक को दिल्ली के कापा सहेरा से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कन्हैया कुमार पटना जिले के मोकामा निवासी गुड्डु कुमार का पुत्र है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि रानी जायसवाल उर्फ रानी कुमारी की हत्या मामले में 20 अप्रैल को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. शराब के साथ बाइक सवार तीन तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. थाना क्षेत्र के हीरोलवा स्थित मनोज चौधरी के पुराना पोखर के समीप से शनिवार को शराब के साथ तीन तस्कर को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं एक ही नंबर (बीआर 30 एसी 8440) के दो बाइक तथा उसके डिग्गी में रखे नौ लीटर नेपाली देसी शराब तथा 4.680 लीटर नेपाली अंग्रेजी शराब ज़ब्त किया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहा घाट गांव निवासी राजू सिंह व सुधीर सिंह तथा मुरहा छतौना के मुकेश कापड़ के रूप में की गयी. इस संबंध में रविवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है. 4.500 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के मझौली उर्फ भनुडीह गांव के समीप पुलिस ने 4.500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस वाहन को देख तस्कर फरार होने में सफल रहा. बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब तस्कर बोरा में शराब लेकर बिक्री के लिये जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस वाहन को आते देख तस्कर अपना शराब की बोतल रखा बोरा को फेंक कर फरार हो गया. बोरा की तलाशी लेने पर शराब बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें