ड्यूटी से नदारद दो बीसीएम पर कार्रवाई
आयुष्मान भारत मेगा कैंप के दौरान ड्यूटी से नदारद रहने वाले दो बीसीएम पर कार्रवाई की गयी है.
सीतामढ़ी. आयुष्मान भारत मेगा कैंप के दौरान ड्यूटी से नदारद रहने वाले दो बीसीएम पर कार्रवाई की गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाजपट्टी के बीसीएम जयंती कुमारी व चोरौत के पंकज कुमार पर 29 जुलाई को ड्यूटी पर नहीं रहने का आरोप लगाया गया है. विदित हो कि जिले में आयुष्मान भारत मेगा कैंप का 18 से 31 जुलाई तक आयोजन की गयी है. जिला स्वास्थ्य समिति की टीम क्षेत्र भ्रमण व जांच के लिए निकली थी. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपट्टी के बीसीएम जयंती कुमारी व चोरौत के बीसीएम पंकज कुमार ड्यूटी पर नहीं पाये गये. जिसको लेकर सीएस कार्यालय से एक पत्र जारी की गयी है. जिसमें ड्यूटी में लापरवाही को लेकर दोनों कर्मी के वेतन से 20 प्रतिशत की कटौती व वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गयी है. वहीं, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम की गठन की गयी है. पत्र में बताया गया है कि जांच कमिटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है