कई अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्रवाई
शुक्रवार को नगर निगम द्वारा एक बार फिर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
सीतामढ़ी. शुक्रवार को नगर निगम द्वारा एक बार फिर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय, उप-आयुक्त कुलदीप सिन्हा, सिटी प्लानर राहुल कुमार, टैक्स दारोगा कालिकानंदन प्रसाद सफाई इंस्पेक्टर बिंदेश्वर राउत समेत ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार व इंस्पेक्टर समेत नगर निगम के दर्जनों कर्मी इस अभियान में शामिल थे. नगर आयुक्त श्री पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार, गांधी चौक के समीप से अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की गयी. मेनरोड में तमाम अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गयी. कई अतिक्रमणकारियों के सामान जब्त किये गये. कई पर जुर्माने की कार्रवाई की गयी. करीब 10.500 रुपये बतौर जुर्माने के रूप में वसूली की गयी. इस बीच ट्रैफिक डीएसपी व इंस्पेक्टर द्वारा सड़क पर बाइक व अन्य वाहन लगाने वालों को सख्त हिदायत दी. वाहनों की जांच भी की. अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो और अधिक जुर्माना वसूला जाएगा. नगर आयुक्त ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा, ताकि शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराया जा सके. इससे जाम की समस्या नियंत्रित होगी और आम यात्रियों एवं राहगीरों को आवागमन करने में सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है