Loading election data...

14 वें नेशनल सैम्बो चैंपियनशिप में अदिति को गोल्ड मेडल

हरियाणा में गत दिन संपन्न 14 वें नेशनल सैम्बो चैंपियनशिप में अदिति कुंवर राजपूत ने गोल्ड मेडल जीती है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 9:46 PM

सीतामढ़ी. हरियाणा में गत दिन संपन्न 14 वें नेशनल सैम्बो चैंपियनशिप में अदिति कुंवर राजपूत ने गोल्ड मेडल जीती है. मूल रूप से मध्यप्रदेश की इस बेटी ने उक्त उपलब्धि पाकर सिर्फ अपने राज्य ही नहीं, बल्कि बिहार राज्य का भी नाम रौशन किया है. अदिति की कामयाबी से परिवार के नलावा उसके स्कूल में भी खुशी का माहौल है. उसके स्कूल में फिलहाल अगर किसी छात्रा के नाम की चर्चा जोरों पर है, तो वह नाम है ””””अदिति कुंवर राजपूत””””. 54 किलो ग्राम में अदिति प्रतिभागी. बताया गया है कि सैम्बो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 29 मार्च से 31 मार्च तक नेशनल सैम्बो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से कई प्रतिभागी शामिल हुए थे. इनमें से सीतामढ़ी जिला से एक प्रतिभागी अदिति थी. वह सेंट्रल स्कूल, सुतिहारा के नवम की छात्रा है. वह 54 किलोग्राम में भाग ली थी. उक्त प्रतियोगिता में कुश्ती में अदिति राजपूत ने “गोल्ड मेडल ” हासिल की. उसके पिता ऋतुराज सिंह एसएसबी कैंप, 20 वीं बटालियन, पकटोला, डुमरा में कार्यरत है. सिंह ने बताया कि अदिति बिहार की एक मात्र खिलाड़ी रही, जो गोल्ड मेडल हासिल की.

Next Article

Exit mobile version