श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर प्रशासन सतर्क

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. दोनों पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:25 PM

सीतामढ़ी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. दोनों पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बड़ी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी के स्तर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार, तैनात अधिकारी 24 से 28 अगस्त तक मौके पर मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि 26 व 27 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जाएगी. जन्माष्टमी में हिंदू समुदाय के लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना करने जाते है. पूरे दिन भर मंदिरों में पूजा के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. विभिन्न स्थानों पर श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है. कई स्थानों पर मटकी फोड़ने के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. जन्माष्टमी में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे झूला का आनंद उठाते हैं. प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को दोनों पर्व के दौरान हिंसात्मक घटनाओं की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने की छूट दी गयी है. शिथिलता नही बरतने की हिदायत दी गयी है. शिथिलता की शिकायत पर संबंधित अधिकार खुद ही कार्रवाई के भागी होंगे. कहीं भी तनाव की सूचना खबर पर शीघ्र निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया है. कहीं तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर अधिकारी व थानाध्यक्ष मौके पर तुरंत पहुंच कार्रवाई करेंगे और इसकी सूचना डीएम/एसपी को भी देंगे. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में 24 से 28 अगस्त तक नियंत्रण कक्ष खोला गया है. सीतामढ़ी सदर क्षेत्र के वरीय प्रभार में एडीएम संदीप कुमार वरीय प्रभार में रहेंगे. पुपरी अनुमंडल के वरीय प्रभार में डीटीओ स्वप्निल व बेलसंड अनुमंडल के वरीय प्रभार में एडीएम, विभागीय जांच कुमार धनंजय रहेंगे. इधर, शहर व डुमरा के आलावा सात प्रखंडों में पैनी नजर रखने के लिए 13 गश्ती दल का गठन किया गया है. वहीं, 83 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version