चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, इंडो-नेपाल बॉर्डर सील

आज होनेवाले चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 153 मतदान केंद्र बनाया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 8:19 PM

सुरसंड. आज होनेवाले चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 153 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 91 मतदान केंद्र को क्रिटिकल व शेष बचे 62 को संवेदनशील घोषित किया गया है. उक्त सभी मतदान केंद्रों पर 80 हजार 372 पुरुष, 71 हजार 38 महिला व पांच थर्ड जेंडर समेत कुल एक लाख 51 हजार 415 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पूरे प्रखंड को 18 सेक्टर में बांटा गया है. सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री की तैनाती की गयी है. भिट्ठामोड़ स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर को पूर्णरूपेण सील कर दिया गया है. खुली सीमा होने के चलते स्थानीय व भिट्ठा कैंप के जवानों द्वारा बॉर्डर पर सघन गश्ती की जा रही है. आपातकाल की स्थिति में सिर्फ एम्बुलेंस सेवा व पेट्रॉलियम पदार्थ की गाड़ी की आवाजाही हो सकेगी. भारत नेपाल मैत्री के तहत प्रतिदिन चलनेवाली यात्री बस सेवा भी बंद कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version