डबल मर्डर कांड में फरार सूरज के घर पर चिपका इश्तेहार

गर थाना अंतर्गत मेला रोड निवासी विश्वनाथ प्रसाद के दोनों पुत्र आकाश व आशीष के हत्याकांड में फरार आरोपित कोट बाजार निवासी सूरज कुमार के घर पर नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपका दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:26 PM

सीतामढ़ी. नगर थाना अंतर्गत मेला रोड निवासी विश्वनाथ प्रसाद के दोनों पुत्र आकाश व आशीष के हत्याकांड में फरार आरोपित कोट बाजार निवासी सूरज कुमार के घर पर नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपका दिया है. गत एक अप्रैल 2024 को जमीनी विवाद को लेकर मेला रोड निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र की हत्या कर शव को जिले के नानपुर व बोखरा थाना अंतर्गत सड़क पर फेंक दिया गया था. उसी मामले में सूरज फरार चल रहा था. डबल मर्डर कांड मेंं घटना के बाद मुख्य आरोपित संजीव की पत्नी व बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिसिया दबाव में संजीव ने तरीके से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस ने रंजन नामक एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. –हत्या को दुर्घटना दिखाने का किया गया था प्रयास आकाश का गला दबा कर व आशीष को मारपीट कर अधमरा कर दिया गया था. पुलिसिया जांच में यह पाया गया था कि हत्या की घटना को दुर्घटना दिखाने के लिए रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को डिलिट कर दिया गया था. फिर आकाश व आशीष को टाटा हैरियर गाड़ी में रखकर किरण चौक, मेहसौल चौक, शंकर चौक व कांटा चौक के रास्ते होते हुए काफी दूर जाकर फोर लेन पर दोनों युवक के शरीर पर चक्का चढ़ाकर हत्या कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version