12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरा में चलती बाइक से झपट्टा मारकर अधिवक्ता का मोबाइल छीना

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे 77 स्थित डुमरा थाना क्षेत्र के सुहई गांव के पास बदमाशों ने चलती बाइक से अधिवक्ता से उनका मोबाइल छीन लिया तथा भागने में सफल रहे.

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे 77 स्थित डुमरा थाना क्षेत्र के सुहई गांव के पास बदमाशों ने चलती बाइक से अधिवक्ता से उनका मोबाइल छीन लिया तथा भागने में सफल रहे. इस संबंध में पीड़ित अधिवक्ता रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव निवासी रत्नेश्वर कुमार मिश्र ने इस संबंध में डुमरा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों को आरोपित किया है. जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता श्री मिश्र पत्नी के साथ स्कूटी से डुमरा आ रहे थे. जैसे ही वे सुहई नेशनल हाइवे के पास पहुंचे, पीछे से ओवरटेक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने ऊपर वाली जेब में रखे मोबाइल व नकद 570 रुपया छीनकर भाग निकले. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें