सीतामढ़ी. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या की तरह सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी में भी भव्य मंदिर बनेगा. इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. राज्य सरकार 72 करोड़ रुपये आवंटित कर चुकी है. देवेश चंद्र ठाकुर के निर्वाचित होने के बाद मंदिर के काम में तेजी आयेगी.वह शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने नामांकन के बाद उनके समर्थन में एनडीए की ओर से डुमरा हवाई अड्डा मैदान में अायोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से उबारा: मांझी
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर का लंबा राजनीतिक जीवन है. उनकी एक अलग पहचान है. उनके निर्वाचित होने पर संसद में सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के व्यक्तित्व की चर्चा होगी. नीतीश कुमार सत्ता में आते ही बिहार को जंगलराज से उबार दिया. नीतीश कुमार कहते भी रहे हैं कि 2005 से पूर्व वाला बिहार नहीं होने देंगे.
सेवा की भावना प्रबल हो तो समीकरण हो जाते हैं ध्वस्त : उमेश कुशवाहा
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार से पहले वाली सरकार का कार्यकाल याद कीजिए. 15 वर्ष पूर्व रोम-रोम सिहर जाता था. लूट, अपहरण व बलात्कार की घटनाएं आम बात थीं. अधिकारी भी सुरक्षित नहीं थे. सीएम ने सबसे पहले प्रत्याशी के रूप में सीतामढ़ी सीट से देवेश चंद्र ठाकुर के नाम की घोषणा की थी. कुशवाहा ने कहा कि जब सेवा की भावना प्रबल हो, तो समीकरण खुद ध्वस्त हो जाते हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है