लू व आग को लेकर अलर्ट, मोबाइल नंबर जारी

जिले में गर्मी की तपिश बढ़ गई है. धूप में निकलना मुश्किल होने लगा है. लोगों की परेशानी को प्रशासन भी महसूस कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 8:03 PM

सीतामढ़ी. जिले में गर्मी की तपिश बढ़ गई है. धूप में निकलना मुश्किल होने लगा है. लोगों की परेशानी को प्रशासन भी महसूस कर रहा है. इस बीच, डीएम रिची पांडेय ने सभी प्रखंडों को हीट वेव से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निबटने की तैयारी के संबंध में दिशा-निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. ऐसे में सदर अस्पताल सभी पीएचसी व सीएचसी पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहेंगे. आग लगने पर तुरंत टॉल फ्री नंबर 101 या अग्निशमन कार्यालय के नंबर 06226-250001 पर सम्पर्क करें. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र:– 06226–250316 जिला समादेष्टा -सह- जिला अग्निशमन पदाधिकारी – 8544402014अग्निशमन वाहनों के चालकों का मोबाइल नंबर रजनीश कुमार, सीतामढ़ी सदर- 7004483611 शैलेश कुमार सिंह, सीतामढ़ी सदर-9006284355 सुजीत प्रसाद, बेलसंड-7766093900 आलोक कुमार, बेलसंड-8789772365 बबलू कुमार, बथनाहा, 9097104124 बबलू कुमार यादव, सोनबरसा, 9709377874 मिथुन कुमार, परिहार थाना- 8651182829 संतोष कुमार चौधरी, बेला, 8825152288 टिंकू कुमार, कन्हौली, 9798996070 विकास कुमार सिंह, रीगा, 8051261782 पंकज कुमार, पुपरी थाना-6205976045 कुंदन कुमार, अग्निशमन पुपरी, 7366900296 राज कुमार, अग्निशमन, पुपरी, 8863859978 मिथुन कुमार, सीतामढ़ी-8340674663 चंदन कुमार, मुख्यालय पटना-9304537502 रोशन कुमार सिंह, रुन्नीसैदपुर, 7903162268

Next Article

Exit mobile version