30 अप्रैल तक भरा जाएगा आलिम व फाजिल का परीक्षा फार्म

मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना की आलिम (स्नातक) सत्र 2022-25 प्रथम खंड, सत्र 2021-24 द्वितीय खंड व सत्र 2020 -23 तृतीय खंड तथा फाजिल ( स्नातकोत्तर) सत्र 2022-24 प्रथम, द्वितीय वर्ष 2021-23 परीक्षा का फार्म संबंधित मदरसों में बिना विलंब शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक एवं 100 रुपया विलंब शुल्क के साथ एक से दो मई तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:31 PM

सीतामढ़ी. मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना की आलिम (स्नातक) सत्र 2022-25 प्रथम खंड, सत्र 2021-24 द्वितीय खंड व सत्र 2020 -23 तृतीय खंड तथा फाजिल ( स्नातकोत्तर) सत्र 2022-24 प्रथम, द्वितीय वर्ष 2021-23 परीक्षा का फार्म संबंधित मदरसों में बिना विलंब शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक एवं 100 रुपया विलंब शुल्क के साथ एक से दो मई तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जायेंगे. संबंधित विद्यार्थियों को मदरसा में फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के साथ 30 अप्रैल एवं 100 रुपया विलंब शुल्क के साथ एक और दो मई निर्धारित है. संबंधित मदरसा द्वारा विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा फार्म छह से नौ मई तक जमा करना है. मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष शकील अख्तर व पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली, मदरसा के मौलाना मो सोहराब ने बताया है कि आलिम परीक्षा का फॉर्म फीस 515 एवं फाजिल परीक्षा का फॉर्म फीस 665 रुपया है. विश्वविद्यालय ने आलिम व फाजिल परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दिया गया है. परीक्षा छह से 13 जून तक आयोजित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version